* कल्याणक तीर्थोद्धारक, शासन दिवाकर, पंजाब मार्तण्ड, गच्छाधिपति शांतिदूत जैनाचार्य श्री मद् विजय नित्यानंद सूरि जी म.सा, तप केसरी तपस्वी सम्राट आचार्य भगवन श्री मद् विजय वसंत सूरि जी म.सा आदि ठाणा 09 का 18 मार्च को जंडियाला गुरु में प्रवेश होगा। गोडवाड़ भूषण, ज्ञान प्रभाकर,स्वर्ण संत आचार्य श्रीमद् जयानन्द सूरी जी म.स. (भोले बाबा) जैतपुरा के पास हाथलाई में विराजमान है। दार्शनिक ज्योतिष सम्राट आचार्य श्री मद् विजय यशोभद्र सूरीश्वर जी म.सा आदि ठाणा श्री कावरा (छोटा उदयपुर) में विराजमान है।

Sunday, 26 February 2017

Vallabh Vatika Bulletin

श्री आत्म-वल्लभ-समुद्र-इंद्रदिन्न-नित्यानंद सूरीश्वर जी पाट परंपरा के आज्ञानुवर्ती


ज्योतिष विद्वान आचार्य श्रीमद् विजय यशोभद्र सूरि जी म.सा आदि ठाणा 2 की निश्रा में 28 फरवरी 2017 को कावरा में भगवान मुनिसुव्रत स्वामी जिनमंदिर की 14वीं ध्वजारोहण बहुत धूमधाम से सम्पन्न होगा।

तत्त्वचिंतक पंन्यास चिदानंद विजय जी आदि ठाणा 2 प.पू. आचार्य जनकचन्द्र सूरि जी की कालधर्म भूमि - ईडर (गुजरात) की ओर विहार में हैं। आज दिनांक 26 फरवरी 2017 को वे सियावा (राज.) में पधारे एवं कुम्भारिया जी आदि तीर्थों की धर्मस्पर्शना करते हुए ईडर पधारेंगे।

कार्यदक्ष गणि श्री राजेंद्र विजय जी आदि ठाणा 2 गुजरात के परमार क्षत्रिय बहुल क्षेत्र - कवान्ट क्षेत्र में विचरण कर गुरु इंद्र के स्वप्न अनुरूप परमार क्षत्रियोद्धार के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।

शासनरत्ना साध्वी अमितगुणा श्री जी (माताजी महाराज) आदि ठाणा के सानिध्य में श्री सर्वतोभद्र तीर्थ, ओस्तरा (राज.) का ध्वजारोहण 8 मार्च 2017 को संपन्न होगा।

विदुषी साध्वी रत्नशीला श्री जी, साध्वी रत्नदर्शिता श्री जी आदि ठाणा 5 मुम्बई से विहार करके पुणे (महाराष्ट्र) में विराजमान हैं। दर्शन का लाभ लेवें।

साध्वी चंद्रयशा श्री जी, साध्वी पुनीतयशा श्री जी आदि ठाणा 2 का श्री विमलनाथ स्वामी जी की च्यवन-जन्म-दीक्षा-केवलज्ञान कल्याणक भूमि श्री कम्पिलपुरी तीर्थ में 2 तारीख को प्रवेश होगा एवं पावन निश्रा में 4 तारीख को जिनमंदिर की मांगलिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न होगा।

No comments:

Post a Comment